25 हजार दीयों और मोमबत्तियों का हुआ इस्तेमाल, तीन सौ से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार को छोटी दीपावली के मौके पर तीन सौ से अधिक खिलाड़ियों और खेल संघों के पदाधिकारियों ने परमानंदपुर मिनी स्टेडियम को दुल्हन सा सजा दिया।

हैंडबॉल, रग्बी, हॉकी, टेबल टेनिस, जूडो और बुशु के खिलाड़ियों ने खेल मैदान पर दीयों से खेलोगे तो खिलोगे को और काशी को उकेरा।
देर शाम को हुई आतिशबाजी ने काले बादलों को जगमगाती रोशनी से नहला दिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में महिला राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने सौ से अधिक आकाशदीप उड़ा कर बनारस के आसमान को रोशनी से भर दिया। कार्यकम के संयोजक उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ एके सिंह थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
