शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा चकिया मार्ग पर स्थित आनंदीपुर गांव के सामने शनिवार को दोपहर लगभग एक बजे तेज रफ्तार हाइड्रा की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर की मौके पर मौत हो गई घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया जो लगभग चार घंटे बाद तहसील दार चुनार इवेंद्र कुमार के समझाने पर समाप्त हुआ। और पुलिस ने मृतक के भाई रमेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हाइड्रा को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अहरौरा चकिया रोड पर स्थित आनंदीपुर गांव के पास हाइड्रा की चपेट में आने से 42 वर्षीय दीनानाथ पुत्र स्वर्गीय शंकर हरिजन निवासी खाजगीपुर अहरौरा की मौके पर मौत हो गई । घटना के बाद मृतक के घर से दो सौ मीटर दूर मृतक के घर से परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को हटाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने और पुलिस से तीखी नोंकझोंक हुई और ग्रामीण मौके पर ही हाइड्रा का शीशा तोड़ दिया। घटना स्थल पर पहुंचे तहसील दार इवेंद्र कुमार ने समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया। वही मृतक के भाई रमेश के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
