चन्दौली । सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) खाताधारकों को समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, चन्दौली में जीपीएफ अदालत का आयोजन किया गया। इस विशेष अदालत की अध्यक्षता अभिषेक कुमार, वरिष्ठ उप महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), प्रयागराज द्वारा की गयी। कार्यक्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी चन्दौली आलोक चन्द्र, सहायक लेखाधिकारी श्रीश शुक्ला, अवनीश कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंह एवं अखिलेश कुमार सहित जिले के विभिन्न विभागों के आहरण-वितरण अधिकारी और लेखाकार मौजूद रहे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उप महालेखाकार ने बताया कि जीपीएफ भुगतान प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाईन कर दिया गया है, जिसे आहरण-वितरण अधिकारी समय-समय पर जांच सकते हैं। इससे भुगतान प्रकिया पारदर्शी और तेज हो गई है तथा कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के समय लाभ मिलेगा। अदालत के दौरान जीपीएफ मिसिंग प्रविष्टियां, लंबित भुगतान, एनपीएस से जीपीएफ में स्थानांतरित कर्मचारियों से जुड़े प्रकरण, शिकायतें और अन्य संवेदनशील मुद्दों की समीक्षा की गई। साथ ही, भुगतान प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर समाधान के उपाय सुझाए गए।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
