सांकेतिक जिलाधिकारी स्वेता यादव ने जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं निस्तारण हेतु दिए निर्देश

*एक दिन के लिए स्वेता बनी चंदौली डीएम ऑफिस में आमजन की जनसमस्याएं सुन, संबंधित को दिए उचित समाधान के निर्देश*

चंदौली/ शासन के निर्देश पर महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत अमर बीर इंटर कालेज धानापुर की मेधावी छात्रा स्वेता यादव पिता संतोष यादव एवं माता सरस्वती देवी निवासी सिहावल धानापुर, चंदौली को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया।

सांकेतिक जिलाधिकारी स्वेता यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी शिकायतें पूर्ण गुणवत्ता एवं निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निस्तारित करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान बिजली, पानी, जमीन सहित अन्य मामले प्राप्त हुआ। 

स्वेता यादव हाईस्कूल वर्ष-2023 में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉपर रही प्रदेश में 9वाँ रैंक रहा। एवं इण्टर मीडिएट में 88.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की टापर रही हैं और जिला में दूसरा स्थान के साथ कई प्रतियोगिताओं में सम्मानित हो चुकी हैं। 

जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने छात्रा स्वेता यादव को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो भेंट कर बधाई देते हुए कहा कि यह पहल बालिकाओं को बड़े सपने देखने और समाज के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के साथ सशक्त बनाना है। जिलाधिकारी ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कहा ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं में सकारात्मक सोच विकसित करना है, ताकि वे समाज में सशक्त भूमिका निभा सकें।

स्वेता यादव ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि एक दिन की जिलाधिकारी बनना उनके लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पद पर बैठकर जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना एक बड़ी जिम्मेदारी है। इस अनुभव से प्रेरित होकर स्वेता ने भविष्य में जिलाधिकारी बनने का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने आईएएस बनकर जरूरतमंद लोगों और समाज की सेवा करने की इच्छा व्यक्त की। 

महिलाओं को सुरक्षा व हेल्पलाइन की जानकारी दी

सांकेतिक जिलाधिकारी स्वेता यादव ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यरत महिलाओं को मिशन शक्ति-5 अभियान के बारे में जागरूक किया एवं महिलाओं बालिकाओं के सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन हेतु हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक किया एवं संबंधित पटल की जानकारी ली एवं आवश्यक सुझाव साझा किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि०रा० राजेश कुमार, कलेक्ट्रेट प्रभारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, लिपिक राजेश कुमार सोनी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *