ओपीडी कैंप में महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी दी गई जानकारी*
*अग्नि से बचाव हेतु मार्क ड्रिल भी किया गया*
वाराणसी। शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय में शासन व महानिदेशालय से प्राप्त निर्देशानुसार एवं मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत चिकित्सालय में कार्यरत महिला व पुरुष चिकित्सा अधिकारियों, नर्सिंग आफीसर्स पैरामेडिकल एवं चिकित्सा कर्मियों आउटसोर्सिंग कर्मियों को फायर सेफ्टी फायर फाइटिंग के संबंध में एल.एम.एफ. बब्बन यादव, चालक मृत्युंजय सिंह एवं फायरमैन राम प्रताप सिंह के द्वारा एक सार्थक व प्रभावशाली प्रशिक्षण प्रदान करते हुए मॉकड्रिल कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान आग के प्रकार उसके कारण तथा उसको बुझाने की विस्तृत जानकारी वह लाइव डेमोंसट्रेशन दिया गया है। जिसमें अग्निशमन यंत्र तथा फायर फाइटिंग सिस्टम जैसे कि फायर एक्सटिंग्विशर फायर हाइड्रेंट स्प्रिंकल सिस्टम फायर अलार्म सिस्टम तथा डोमेस्टिक गैस वह कमरे में आग लगने पर क्या उपाय करें कैसे बचाव करें किन प्राथमिकता वाले व्यक्तियों को आग लगने वाले स्थान से बचा करके बाहर निकले आग लगने वाले एरिया में दम घुटने वाले धुएं सबसे कैसे बचे इन सभी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।
इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम में चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अभिषेक राय, वरिष्ठ परामर्शदाता मुकुंद श्रीवास्तव, डॉ मृदुला मलिक, डॉ एसपी सिंह, डॉ सत्येंद्र राय, डॉ मिराज बानो, डॉ उपासना राय, डॉ इकबाल एवं बड़ी संख्या में चिकित्सक, महिला नर्सिंग आफीसर्स तथा पैरामेडिकल, सुरक्षा कर्मी, आउट सोर्सिंग कर्मियों तथा चिकित्सा कर्मीयों आदि ने इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया हैं सभी ने इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की है।
इसके अलावा मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय में मुख्यमंत्री की प्रेरणा एवं महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार महिलाओं के लिए ओपीडी एक वृहद एवं विशेष चिकित्सा मेगा कैम्प एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या आयी हुई महिलाओं का हिमोग्लोबिन, शुगर, बी०पी०, वजन की जांच एवं उनके पोषण सम्बन्धी जानकारी तथा उनके मानसिक एवं स्वास्थ्य जागरूकता एवं डेन्टल स्वास्थ्य एवं हाइजीन् की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
इस सफल आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ बृजेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अभिषेक राय, वरिष्ठ परार्शदाता डाॅ मृदुला मलिक, डाॅ मीराज बानो डेन्टल सर्जन के द्वारा ओपीडी में आए हुए बड़ी संख्या में मरीजों व मरीज के परिजनों को महिला स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व जागरूकता प्रदान की गई है। कार्यक्रम मिशन शक्ति 5.0 अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा एवं सराहना की गयी है। इससे पूर्व एसएसपीजी मंडलीय जिला चिकित्सालय में अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक शिविर का आयोजन किया गया है इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार एवं परामर्शदाता डॉ मृदुला मलिक कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ शशि भूषण उपाध्याय फिजिशियन डॉ निशांत चौधरी तथा चिकित्सालय के मानसिक रोग विभाग के डॉ उपासना राय मानसिक रोग विशेषज्ञ व श्रीमती वन्दना सिंह मानसिक रोग नर्सिंग आफीसर् के द्वारा विस्तृत रूप से मानसिक स्वास्थ्य के बारे में सभी जानकारी दी गई है। मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण बचाव व उपाय निदान। मानसिक स्वास्थ्य क्यों महत्वपूर्ण है? अवसाद से बचाव के बारे में जानकारी। संयम और संतुष्टि आपसी तालमेल सहयोग होना चाहिए। एक दूसरे के प्रति समर्पण त्याग की भावना। आत्महत्या का विचार कभी भी नहीं चाहिए और दुखी होने पर अपने दुख को घर के सदस्यों अथवा मित्रों को जरूर शेयर करना चाहिए आपसी वार्ता करनी चाहिए। किसी भी प्रकार के मानसिक परेशानी होने तत्काल चिकित्सीय परामर्श लें और काउंसिलिंग करवायें एसएसपीजी मंडलीय जिला चिकित्सालय में यह सभी मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सीय परामर्श व उपचार की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है और प्राप्त की जा सकती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
