मिशन शक्ति के तहत कन्या जन्मोत्सव मनाया गया

चन्दौली। मिशन शक्ति फेज 5.0 के अन्तर्गत सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, चकिया विधायक कैलाश आचार्य , ब्लॉक प्रमुख सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी चन्दौली, जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्दौली सहित स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियेां की उपस्थिति में कन्या जन्मोत्सव मेगा इवेंट कार्यक्रम का आयोजन जनपद चन्दौली के राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय चन्दौली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नियामताबाद चन्दौली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दौली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सैयदराजा चन्दौली, एम0सी0एच0 बिंग्स, जिला चिकित्सालय चन्दौली, पं0कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय चन्दौली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकलडीहा चन्दौली, जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया चन्दौली, में जन्मी बच्चिों के साथ केक काटकर तथा बेबी किट एवं अन्य उपहार वितरित करते हुए मनाया गया। जिसमें कुल 112 बच्चियों को बेबी किट, सम्मान पत्र तथा अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा बच्चियों के अभिभावकों को अवगत कराया गया कि पात्रता के अनुरूप मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत आवेदन कराते हुए योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।  

इसके साथ ही आई0टी0आई0 रेवसा चन्दौली में अपर जिलाधिकारी न्यायिक रतन वर्मा की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा जन जागरूकता अभियान का आयोजन किगा गया, जिसमें जनपद के विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों के साथ संवाद करते हुए मिशन शक्ति 5.0 के बारे में तथा विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, जिसमें लगभग 600 अध्यापकगण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *