औरैया। एनटीपीसी औरैया परियोजना में 30 सितंबर 2025 एवं 1 अक्टूबर 2025 को दुर्गा पूजा 2025 के उपलक्ष में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 30 सितंबर 2025 को हवन पूजन एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम मंदिर परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें परियोजना प्रमुख एनटीपीसी औरैया सुभाषी गुहा एवं जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मंजरी गुहा द्वारा हवन पूजन और पुष्पांजलि कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर, सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसे ‘इन हाउस टैलेंट शो’ के रूप में प्रस्तुत किया गया। इसमें एनटीपीसी औरैया परिसर में निवासरत आवासीय परिसर के निवासियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने नृत्य और संगीत से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी ने अलग-अलग प्रतिभाएं दिखाई, किसी ने नृत्य प्रस्तुत किया, तो किसी ने संगीत गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। 1 अक्टूबर 2025 को हवन पूजन और पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें परियोजना प्रमुख श्री सुभाषी गुहा, जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मंजरी गुहा के साथ-साथ अपर महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष गण, अधिकारी गण और कर्मचारी गण ने भक्ति भाव के साथ हिस्सा लिया। इसके साथ-साथ संध्या समय डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और पूरे जोश के साथ डांडिया और गरबा नृत्य का आनंद उठाया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से एनटीपीसी औरैया परियोजना ने अपनी सांस्कृतिक विरासत और सामुदायिक भावना को प्रदर्शित किया। दुर्गा पूजा के उपलक्ष में आयोजित धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को एकजुट किया और भक्ति एवं उत्साह का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।

