गाजियाबाद। गांधी जयंती के अवसर पर CEL, साहिबाबाद में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का प्रारंभ संस्थान की कार्यकारी निदेशक श्रीमती सरिता कौल ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए किया।
स्वच्छता शपथ के बाद कार्यकारी निदेशक के नेतृत्व में सभी कर्मचारी सफाई अभियान में लगे एवं संस्थान के विभिन्न स्थानों पर सफाई की। सफाई करते हुए सभी कर्मचारियों द्वारा साहिबाबाद पोस्ट ऑफिस एवं केनरा बैंक के सामने भी सफाई की गई।
रजत गर्ग, महाप्रबंधक, HR, अनुपम त्यागी, महाप्रबंधक, एस एन भट्टाचार्य महाप्रबंधक, हेमंत दुबे, विकास त्यागी, उप महाप्रबंधक, मनोज सैनी, शिव नारायण पटेल एवं एड. कृष्ण वीर सिंह चौधरी, जन संपर्क अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सफाई अभियान के बाद संस्थान की तरफ से उपस्थित सभी कर्मचारियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। भोजन के उपरांत कार्यक्रम समाप्त हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
