चन्दौली । नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति 5.0 मेंगा इवेंट का जनपद के आईटीआई रेवसा सभागार में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चकिया कैलाश आचार्य एवं विधायक पीडीडीयू नगर रमेश जायसवाल की उपस्थिति में नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति 5.0 मेंगा इवेंट कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला एवं प्रख्यात समाज सेविकाओं, पुलिस विभाग, पंचायती राज विभाग, बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उपायुक्त स्वतः रोजगार, कौशल विकास विभाग, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसा, खेल विकास, विद्यालय के शिक्षिकाए, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने में अहम योगदान देने वाली महिलाओं को महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विधायक चकिया ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के तहत चलाए जा रहे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं नीतियों कार्यक्रमों की वृहद स्तर पर जानकारी देने के लिए मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुई है सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित अनेक योजनाएं व महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अनेक हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं महिलाएं आगे आकर इन योजनाओं का लाभ लें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से महिला सशक्तिकरण सुरक्षा स्वालंबन को समर्पित है। कहा सरकार द्वारा महिलाओं के सुरक्षा सम्मान स्वालंबन के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं महिलाएं जागरुक होकर उनका लाभ लें। वह किसी भी स्थिति में पुरुषों से कम नहीं है। कहा की सरकार कन्या के जन्म से लेकर विवाह तक की अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है। लैंगिक असमानता दूर करने के लिए अनेक प्रयास सरकार कर रही है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने कहा कि महिला सुरक्षा सम्मान और महिला सशक्तिकरण को समर्पित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अनेक हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं उन पर शिकायत करें। पुलिस विभाग द्वारा महिला बीट आरक्षी तैनात किए गए हैं कोई भी महिला उनसे शिकायत दर्ज करा सकती है त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 के अंतर्गत चिह्नित कुल 10 बच्चियों को लैपटॉप वितरण किया गया तथा कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों को किशोरी क्लब के गठन हेतु कुल 04 बालिकाओं को स्पोर्ट्स किट का वितरण किया गया, साथ ही स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, स्वत: रोजगार, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, क्रीड़ा विभाग, ITI, पंचायत विभाग 05-05 उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को अंग वस्त्र, मोमेंटो तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया
पुलिस विभाग द्वारा की महिला सुरक्षा अधिकारों स्वालंबन के लिये जगह-जगह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं सभी थानों में मिशन शक्ति केंद्र बनाए गए हैं महिला बीटों की तैनाती की गई है यदि महिला संबंधी कोई भी शिकायत है तो वह करें उन पर त्वरित निर्णय लेकर कठोर कार्रवाई की जाएगी । महिला अपराध हमारी प्राथमिकताएं हैं अपराधी को ऐसी सजा मिलेगी की नजीर बनेगी प्रत्येक महिला शक्ति केंद्रों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं इन हेल्पलाइन नंबरों पर भी शिकायत करें त्वरित शिकायत का निस्तारण किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, परियोजना अधिकारी बी बी सिंह, डीसी मनरेगा, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, क्षेत्राधिकारी, नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई रेवसा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
