दर्लिपाली/ एनटीपीसी दर्लिपाली की अभिलाषा लेडीज़ क्लब (ALC) द्वारा एसएसडी गर्ल्स हाई स्कूल, छोटबांगा की छात्राओं के लिए आयोजित 15 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफल समापन हुआ। यह प्रशिक्षण 12 सितम्बर को प्रारंभ हुआ था और 26 सितम्बर को समापन समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को आत्मरक्षा के कौशल से सशक्त बनाना, आत्मविश्वास विकसित करना और व्यक्तिगत सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। समापन समारोह में अभिलाषा लेडीज़ क्लब की सदस्याओं के साथ एनटीपीसी दर्लिपाली के मानव संसाधन विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण का संचालन उत्कल कराटे स्कूल, सुंदरगढ़ के प्रशिक्षकों द्वारा किया गया। इसमें देबासिस काबी (सेकंड डैन ब्लैक बेल्ट, नेशनल कराटे रेफरी), सुश्री साकिया परवीन और सुश्री स्नेहा सेनापति ने छात्राओं को आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। अभिलाषा लेडीज़ क्लब ने विद्यालय प्रबंधन, प्रशिक्षकों और सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस तरह की पहल से बालिकाओं को सुरक्षित, आत्मविश्वासी और सशक्त नागरिक बनने में सहायता मिलेगी। “समापन समारोह में अभिलाषा लेडीज़ क्लब ने यह आश्वासन दिया कि भविष्य में भी बालिकाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा के लिए ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।”

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
