रांची । सीएमपीडीआई ने स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत आज कांके रोड स्थित मिसिर गोंदा मैदान में ‘‘एक दिन, एक घंटा, एक सेवा’’ श्रमदान और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस वर्ष यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2025 तक ‘‘स्वच्छोत्सव-स्वच्छ और हरित उत्सवों और शून्य-अपशिष्ट सामुदायिक समारोहों पर केंद्रित’’ विषय के साथ मनाया जा रहा है। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने श्रमदान का नेतृत्व किया और संस्थान के कर्मियों और स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने श्रमदान में भाग लिया और सामूहिक स्वैच्छिकता और जनभागीदारी की भावना को मूर्त रूप देते हुए परिसर की सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए एक घंटा समर्पित किया। इस पहल ने न केवल एक सार्वजनिक स्थल का कायाकल्प किया, बल्कि उपेक्षित स्थलों के कायाकल्प के महत्व पर भी प्रकाश डाला। स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान अवधि के दौरान, सीएमपीडीआई ने स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
