राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ (शिक्षा इकाई) ने आगामी उत्कलमणि गोपबंधु दास जयंती समारोह के उपलक्ष्य में, 23 सितंबर को सेक्टर-19 स्थित इस्पात विद्या मंदिर में एक अंतर- विद्यालय अशुवाक प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में राउरकेला इस्पात नगरी और नगर पालिका क्षेत्र के 16 विद्यालयों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में कुल 194 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें जूनियर ग्रुप (कक्षा VII-IX) से 94 और सीनियर ग्रुप (कक्षा X-XII) से 100 छात्र शामिल थे। प्रतियोगिता का विषय ‘उत्कलमणि गोपबंधु दास: समग्र विकास के समर्थक शिक्षाविद’ था।
यह प्रतियोगिता उड़िया, हिंदी और अंग्रेजी, तीन भाषाओं में आयोजित की गई, जिससे छात्रों को अपनी पसंदीदा भाषा में अपनी वाकपटुता कला दिखाने का मौका मिला। छात्रों ने पंडित उत्कलमणि गोपबंधु दास के जीवन, दृष्टिकोण और योगदान पर जोशपूर्ण वक्तव्य दिए और समाज सुधारक और शिक्षाविद के रूप में उनके योगदान पर प्रकाश डाला, जिन्होंने समग्र विकास के लिए आजीवन परिश्रम किया। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया। आरएसपी और बाहर के जाने-माने निर्णायकों की एक टीम ने प्रदर्शनों का मूल्यांकन किया।
विजेताओं का सम्मान 9 अक्टूबर 2025 को, अंबगान चौक स्थित गोपबंधु प्रतिमा स्थल पर होने वाले उत्कलमणि गोपबंधु जयंती समारोह के दौरान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और अभिभावकों ने सक्रिय रूप से सहयोग किया, जो राउरकेला इस्पात नगरी की सांस्कृतिक और शैक्षिक जीवंतता को दर्शाता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
