बीजपूर । एनटीपीसी रिहंद सीएसआर द्वारा बालिका सशक्तिकरण अभियान की पहले एवं दूसरे सत्र में प्रतिभाग कर चुकी बालिकाओं के लिए कौशल एवं दक्षता पहचान कार्यक्रम तथा परामर्श सत्र का आयोजन कर्मचारी विकास केंद्र में किया गया, जिसमें कुल 155 बालिकाओं नें प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (रिहंद) ने अपने संबोधन में बालिकाओं को निरंतर सीखने, कौशल विकास तथा एनटीपीसी की उत्कृष्टता की संस्कृति से जुड़ाव के महत्व पर प्रकाश डाला। यह कार्यक्रम प्रतिष्ठित संस्था एपटेक लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में एपटेक लिमिटेड दिल्ली से आए विशेषज्ञों ने बालिकाओं की काउन्सलिंग करते हुये उनका डीएमआईटी एवं साइकोमेट्रिक परीक्षण किया। इस परीक्षण के आधार पर बालिकाओं की क्षमता एवं प्रतिभा का मूल्यांकन कर उनके कैरियर हेतु परामर्श दिया गया।
अपने उद्बोधन में परियोजना प्रमुख नें बालिकाओं को संबोधित करते हुये कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को यह समझने में मदद मिलेगी कि उनकी दिलचस्पी किस क्षेत्र में है तथा उनकी क्षमताएँ किस दिशा में हैं जिससे वे अपने जीवन को संवार सकते हैं। उपस्थित अभिभावकों से अनुरोध करते हुये उन्होने कहा कि आप सभी बच्चों को हमेशा प्रोत्साहित करते हुए उनका आत्मविश्वास बढ़ाएँ और उन्हें उनके सपनों की मंजिल प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने दें । मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस कार्यक्रम के बाद बच्चों को अपने भविष्य के बारे में और स्पष्ट दृष्टि और दिशा मिलेगी । कार्यक्रम में विशेष रूप से मानव संसाधन प्रमुख तथा केन्द्रीय कार्यालय से आए उप महाप्रबंधक (सीएसआर) के साथ साथ अनेक लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
