राउरकेला। मुख्य महाप्रबंधक (पीपी एंड सी), सुश्री सुनीता सिंह द्वारा वे ब्रिज, केंद्रीय पाली कार्यालय, उत्पादन, योजना एवं नियंत्रण (पीपी एंड सी) में एक नव विकसित उद्यान का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (पीपी एंड सी), सिद्धार्थ आचार्य, महाप्रबंधक (पीपी एंड सी), नीलांबर मोहालिक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पीपी एंड सी विभाग के बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। सुश्री सिंह ने इस अवसर पर एक पौधा लगाया। अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उद्यान में पौधे लगाए। इस पहल ने परिसर को हरियाली, फूलों और सजावटी पौधों से भर दिया है, जिससे एक सुखद और स्वच्छ कार्य वातावरण का निर्माण हुआ है। इसके अलावा परिसर में एक नया गेट भी लगाया गया है। यह गेट न केवल क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ायगा, बल्कि कर्मचारियों के लिए बेहतर सुविधाओं और बेहतर कार्य परिवेश में भी योगदान देगा ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
