पीस कमेटी के साथ आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

आगामी शारदीय नवरात्र, दशहरा, रामलीला आदि त्यौहार/आयोजन परम्परागत ढ़ग से शान्तिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में मनाये-जिलाधिकारी

त्यौहारों को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश

त्यौहारों में असामाजिक व अराजकता फैलाने वालो पर होगी कठोर कार्यवाही-पुलिस अधीक्षक

भदोही/ जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी त्यौहार शारदीय नवरात्रि, दुर्गापूजा/दशहरा, श्री रामलीला, दीपावली, गोबर्धन पूजा, छठ पूजा आदि की तैयारियों के दृष्टिगत आयोजको, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों, जनता जनार्दन, अधिकारियों के साथ पीस कमेटी बैठक का आयोजन कलेक्टेªट सभागार में किया गया। 
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पीस कमेटी में आयोजको, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों, जनता जनार्दन से परिचय प्राप्त करते हुए उनके समस्याओं व सुझावों से अवगत हुए। अधिकारी द्वय द्वारा उक्त त्यौहारों को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सभी बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि रामलीला आयोजको, दुर्गापूजा पण्डाल व्यवस्थापकों, पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए आयोजन स्थल व रूट पर पैदल भ्रमण करते हुए सभी आवश्यक बिन्दुओं को नोट कर उसका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि परम्परागत जो आयोजन जिस रूप में अनवरत चले आ रहे है उसी रूप में होगें। किसी भी नई परम्परा/परिपार्टी की शुरूवात नही होगी। उन्होंने गंगा जमुनी तहजीब के प्रवाहक भदोहीवासियों से सभी पर आपसी प्रेम सौहार्द व भाई चारे के साथ मनाने की अपील की।
जिलाधिकारी ने सभी पूजा पण्डाल आयोजको/व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देशित किया कि पण्डाल बनाने में कही भी प्लास्टिक, थर्माकोल, पोलिथीन, चमकीली पन्नी, या जल्द आग पकड़ने वाली किसी भी समाग्री का प्रयोग किसी भी कीमत पर नही किया जायेगा। भीड़ के  दृष्टिगत प्रवेश व निकासी द्वार अलग-अलग बनाये। फायर सेफ्टी के दृष्टिगत सभी बिन्दुओं को अपनाये।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जनपद के सभी रामलीला कमेटियों व दुर्गापूजा पण्डाल आयोजको को आयोजन हेतु अनुमति पत्र लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर की गयी तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में सख्त निर्देश दिए। कोई भी पूजा पण्डाल या धार्मिक आयोजन सर्वाजनिक मार्ग बाधित करके न हो, सर्वाजनिक मार्ग बाधित होने की दिशा में पण्डाल को थोडा इधर-उधर शिफ्ट कर लिया जाए, जिससे आने वाले दर्शनार्थियों को अवागमन के दृष्टिगत कोई अवरोध न पैदा हो। बारिश के दृष्टिगत पूजा पण्डाल के ऊपर वाटर शेड, विद्युत वायरिंग खुला न हो, पण्डाल के उपर विद्युत तार न हो, पण्डाल के पीछे विद्युत प्रकाश व पानी का ड्रम रखना सुनिश्चित करें। पीस कमेटी बैठक में पूजा पण्डाल, आयोजकों/व्यवस्थापकों, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों, जनता जनार्दन ने आयोजन विषयक समस्या व सुझाव को इगिंत किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, आयोजको सहित, समस्त उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, समस्त अधिशासी अधिकारी, व सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *