राउरकेला । सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के समागम सम्मेलन कक्ष में 16 सितंबर, 2025 को एक शाबाश पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित 23 कर्मचारियों को उनके अनुकरणीय योगदान के सम्मान में ‘सेल शाबाश’ योजना के अंतर्गत सम्मानित किया गया।

मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएँ एवं पर्यावरण), हीरालाल महापात्र ने समारोह की अध्यक्षता की और पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण अभियांत्रिकी), पी. सी. दाश, महाप्रबंधक (जल प्रबंधन विभाग), अजीत बेहरा, महाप्रबंधक प्रभारी (ऑक्सीजन प्लांट), एस. एस सैनी और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
महापात्र ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और इस बात पर ज़ोर दिया कि प्रत्येक छोटा सा अभिनव योगदान उच्च उत्पादकता प्राप्त करने, सुरक्षा में सुधार लाने और समग्र परिचालन उत्कृष्टता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उल्लेखनीय है कि, ये पुरस्कार प्रोपेन प्लांट, जल प्रबंधन, ऑक्सीजन प्लांट और पर्यावरण इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कर्मचारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान के सम्मान में प्रदान किए गए। कनिष्ठ अभियंता (डब्ल्यूएमडी), सदासिब पंडा ने समारोह का समन्वयन किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
