दर्लिपाली । एनटीपीसी दर्लिपाली सुपर थर्मल पावर स्टेशन को कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) द्वारा आयोजित नेशनल अवॉर्ड फॉर एनर्जी एक्सीलेंस इन एनर्जी मैनेजमेंट 2025 में प्रतिष्ठित “एनर्जी एफिशिएंट यूनिट अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम 16 से 18 सितंबर 2025 तक हैदराबाद में आयोजित हुआ। यह सम्मान परियोजना प्रमुख फ़ैज़ तैय्यब के दूरदर्शी नेतृत्व, सतत विकास, नवाचार और दक्षता पर विशेष ध्यान का परिणाम है। यह उपलब्धि न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है बल्कि परिचालन उत्कृष्टता की दिशा में परियोजना की निरंतर प्रगति को भी मजबूत करती है। एनटीपीसी दर्लिपाली की ओर से यह पुरस्कार 18 सितंबर 2025 को हैदराबाद में ए. वी. वी. अंजनयुलु (वरिष्ठ प्रबंधक – EEMG) एवं अंचल गोहे (सहायक प्रबंधक – ऐश हैंडलिंग) ने प्राप्त किया।
नवीन समाधानों एवं अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के समावेश से एनटीपीसी दर्लिपाली ऊर्जा दक्षता, सतत विकास और जिम्मेदार प्रगति के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करता आ रहा है। एनटीपीसी स्वच्छ, हरित और अधिक दक्ष विद्युत उत्पादन सुनिश्चित करने के अपने संकल्प पर दृढ़ है तथा भारत की प्रगति को जिम्मेदारीपूर्वक ऊर्जा प्रदान करते हुए विश्व की अग्रणी विद्युत कंपनी बनने के अपने दृष्टिकोण की ओर अग्रसर है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
