संगीत बुद्धि और एकाग्रता बढ़ाने में सहायक – गौरव पाण्डेय  

बीएचयू के शोध छात्रों ने छात्राओं को संगीत के गुर सिखाए

आशा पुस्तकालय द्वारा एक दिवसीय संगीत कार्यशाला का किया गया आयोजन

चौबेपुर, वाराणसी,/ संगीत बुद्धि और एकाग्रता को बढ़ाता है, मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करता है और प्रतिरक्षा प्रणाली के साथ-साथ आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। इसका उपयोग आराम करने, मनोदशा को बेहतर बनाने या एकाग्रता में सुधार करने के लिए किया जा सकता है। संगीत का उपयोग अनिद्रा में भी किया जा सकता है, जिससे गहरी नींद आने में मदद मिलती है। उक्त बातें आशा ट्रस्ट द्वारा भंदहा कला कैथी गाँव में संचालित आशा पुस्तकालय में शनिवार को आयोजित संगीत कार्यशाला में  काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के शोध छात्र गौरव पाण्डेय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा ।   कार्यशाला में छात्रों ने गीत की प्रमुख विधाओं विशेषकर भजन गायन, कजली और चैता आदि की विशेषताओं के बारे बताया और भावपूर्ण गीत प्रस्तुति की । टीम में हारमोनियम पर गौरव पाण्डेय, तबला वादक संतोष सिंह और वायलिन वादक अर्जुन सिंह शामिल रहे ।  

इस अवसर पर आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पांडेय कहा कि संगीत नकारात्मक भावनाओं को नियंत्रित करने में हमारी मदद करने का एक अद्भुत माध्यम है विशेषकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में लगे छात्र छात्राओं के तनाव को कम करने में संगीत सहायक हो सकता है । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के छात्रों के दल का स्वागत रणवीर पाण्डेय,  प्रदीप सिंह, सौरभ चन्द्र और ज्योति सिंह ने किया  । 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *