वाराणसी/ रविवार, दिनांक 21 सितम्बर, 2025 को श्री सर्वेश्वरी समूह का 65वाँ स्थापना दिवस, श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी के निर्देशन में संस्था के प्रधान कार्यालय अघोर पीठ, श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी सहित देशभर में फैली इसकी सभी शाखाओं में संस्था के सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी जगह सफाई-श्रमदान के साथ ही प्रातःकाल में प्रभातफेरी, सर्वेश्वरी ध्वजोत्तोलन, सफलयोनि का पाठ, पारिवारिक विचार-गोष्ठी तथा प्रसाद-वितरण व भजन-कीर्तन का कार्यक्रम निर्धारित है।
प्रधान कार्यालय में उक्त कार्यक्रम का सञ्चालन पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी के सान्निध्य में संपन्न होगा। प्रातःकाल 6 बजे एक प्रभातफेरी श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव आश्रम से चलकर प्रह्लादघाट-मछोदरी-मैदागिन-कबीरचौरा-लहुराबीर से कचहरी व पांडेयपुर होते हुए सारनाथ स्थित अघोर-टेकरी तक जाएगी। वहाँ अवस्थित परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के चरणपादुका का पूजन व ध्वजोत्तोलन तथा सफलयोनि पाठ के पश्चात् प्रभातफेरी पुनः आशापुर, पुलिस लाइन व चौकाघाट होते हुए जी टी रोड पर गोलगड्डा-कज्जाकपुरा से राजघाट पुल के रास्ते पड़ाव स्थित अघोर पीठ आश्रम पर पहुँचेगी। पड़ाव आश्रम में लगभग 9 बजे सर्वेश्वरी ध्वजोत्तोलन व पाठ के उपरांत 11:30 बजे पारिवारिक विचार गोष्ठी की जाएगी। सायंकाल भजन-कीर्तन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
उल्लेखनीय है कि वाराणसी में मडु़वाडीह (बनारस) स्टेशन के सामने स्थित अघोरेश्वर महाप्रभु की साधना-स्थली सर्वेश्वरी निवास प्रांगण में भी उक्त कार्यक्रम बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
