अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर स्थित घाटमपुर गांव के पास शुक्रवार को दोपहर बाद लगभग चार बजे वाराणसी से सोनभद्र की तरफ जा रही खाली ट्रक ओवर टेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर क्रास कर विपरीत दिशा में सड़क के किनारे पानी में चली गई। जिससे ट्रक चालक आलोक पासवान केबिन में फंस गया स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को केबिन में से निकाल कर स्थानीय सीएचसी भेजा।
सीएचसी पर प्राथमिक उपचार कर ट्रक चालक को ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया की हाइवा ट्रक वाराणसी से सोनभद्र की तरफ जा रही थी की घाटमपुर गांव के पास ट्रक आगे जा रही ट्रक को ओवर टेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर डाक कर विपरीत दिशा में सड़क के किनारे गढ्ढे में चली गई जिसमे चालक केबिन में फंस गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले ग्रामीणों के सहयोग से चालक को निकालने का प्रयास किया न निकलने पर जेसीबी मंगा कर किसी तरह केविन को धीरे-धीरे तोड़ कर ड्राइवर को सुरक्षित निकाला । और 108 एम्बुलेंस के ई एम टी शैलेन्द्र यादव पायलट अमित घायल चालक को लेकर सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा आए जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर घायल चालक 28 वर्षीय आलोक पासवान पुत्र अशोक पासवान निवासी शिकारगंज थाना चकिया चंदौली को वाराणसी रेफर कर दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
