भारतीय रेलवे एवं एसएचआरएम के सहयोग से मानव संसाधन प्रबंधन पर सेमिनार का आयोजन

CRIS ने HRMS की प्रगति एवं क्रियान्वयन पर प्रस्तुत किया विस्तृत विवरण

 नई दिल्ली। रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (HRMS) के सहयोग से उत्तर रेलवे मुख्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मानव संसाधन प्रबंधन के समकालीन मुद्दों, श्रेष्ठ प्रथाओं तथा उभरते रुझानों पर विशेष रूप से भारतीय रेल पर केंद्रित विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम में महानिदेशक/मानव संसाधन, अतिरिक्त सदस्य/स्टाफ, अतिरिक्त सदस्य/एच.आर., प्रधान कार्यकारी निदेशक/औद्योगिक संबंध, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी/उ.रे., SHRM के गणमान्य सदस्य तथा दिल्ली में पदस्थ सभी आई.आर.पी.एस. अधिकारियों ने भाग लिया। वहीं दिल्ली से बाहर पदस्थ अधिकारियों ने इस सेमिनार में वर्चुअल माध्यम से सहभागिता की। इस अवसर पर सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) द्वारा भी एक प्रस्तुति दी गई, जिसमें मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (HRMS) की प्रगति और क्रियान्वयन पर विस्तार से जानकारी साझा की गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *