तालचेर कनिहा । एनटीपीसी तालचेर कनिहा ने 17 सितंबर 2025 को “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत एक सफल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें कुल 6,000 पेड़ लगाए गए। इस कार्यक्रम का नेतृत्व के. एन. रेड्डी, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी तालचेर कनिहा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर, श्रीमती के. श्रीवाणी, अध्यक्षा “तन्वी संगम”; च. सत्य राम कृष्णा, सीजीएम (ओ एंड एम); और मलय रंजन कालो, विभागीय प्रबंधक, ओएफडीसी अंगुल उपस्थित रहे, साथ ही सभी जीएम, विभागाध्यक्ष, वेलफेयर बॉडीज़, तन्वी संगम, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि और एनटीपीसी कनिहा के अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय रूप से योगदान दिया।
अपने संबोधन में, के. एन. रेड्डी, परियोजना प्रमुख, ने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” पहल न केवल माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करती है, बल्कि यह धरती माँ को समर्पित एक संवेदनशील और पर्यावरणीय जागरूकता अभियान भी है। इस अभियान का उद्देश्य वृक्षारोपण के माध्यम से प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को निभाना और हरियाली बढ़ाना है। उन्होंने इस पहल के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने प्रकृति से जूड़े रहने और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
मलय रंजन कालो, विभागीय प्रबंधक, ओएफडीसी अंगुल, ने भी कार्यक्रम के दौरान कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक मनुष्य पूरी तरह से प्रकृति पर निर्भर है। उन्होंने बताया कि यह अभियान हमारे पर्यावरण की देखभाल और संरक्षण की निरंतर जिम्मेदारी को याद दिलाता है, क्योंकि प्रत्येक लगाया गया पेड़ जीवन को बनाए रखने और जलवायु परिवर्तन से लड़ने में सहायक होता है। अब तक, एनटीपीसी कनिहा ने अपनी प्रकृति को ऑक्सीजनयुक्त करने की पहल के तहत कुल 15.52 लाख वृक्षारोपण सफलतापूर्वक किए हैं। इनमें से 26,000 मियावाकी तकनीक से लगाए गए हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
