अहरौरा, मिर्जापुर /साफ सफाई को लेकर सत्रह सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा की शुरुवात बुधवार को अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह नगर पालिका क्षेत्र के पुराना पोखरा पर सभासदों के साथ साफ सफाई कर झाड़ू लगाकर किया।इस अवसर पर ई ओ अमिता सिंह ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा अपने आसपास पर सफाई पर विशेष ध्यान दे क्यों की जहां सफाई रहती है वहां बीमारी नहीं रहती।शासन द्वारा संचालित सत्रह सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान को सफलता पूर्वक पूर्ण करने के लिए कर्मचारियों को प्रेरित किया। इस अवसर सभासद इरशाद आलम, संजय पटेल, विकास सोनकर नगर पालिका कर्मचारी मृत्युंजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
