रांची । सीएमपीडीआई ने आज कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ 2025 अभियान की शुरूआत की। इस वर्ष, यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2025 तक ‘‘स्वच्छोत्सव-स्वच्छ और हरित उत्सव और शून्य-अपशिष्ट सामुदायिक समारोहों पर केंद्रित’’ थीम के साथ मनाया जा रहा है। स्वच्छ भारत दिवस (2 अक्टूबर-महात्मा गांधीजी जयंती) की प्रस्तावना के रूप में, स्वैच्छिकता को मजबूत करने और स्वच्छ भारत के लिए व्यापक नागरिक कार्रवाई को संगठित करने के लिए, 2017 से ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़ा अभियान मनाया जा रहा है।
सीएमपीडीआई ने अपने परिसर स्थित डिस्पेंसरी में सामुदायिक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया ताकि स्वच्छ परिवेश बनाए रखने में सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व पर बल दिया जा सके। साथ ही, सफाई मित्रों के लिए एक स्वास्थ्य जागरूकता और रक्त परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया, जो निवारक स्वास्थ्य सेवा सहायता प्रदान करके और पोषण एवं स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाकर सफाई मित्रों के कल्याण के प्रति सीएमपीडीआई की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
अभियान अवधि के दौरान, सीएमपीडीआई स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान आदि और जागरूकता अभियान आयोजित करेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
