सुंदरगढ़। पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए एनटीपीसी दुलंगा ने राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के तहत सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख बृज राज प्रसून ने कर्मचारियों एवं सहयोगियों के साथ दुलंगा कोयला खनन परियोजना परिसर में 2000 पौधे लगाए। इस पहल के माध्यम से ओडिशा में चल रहे 75 लाख से अधिक पौधे लगाने के लक्ष्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। एनटीपीसी दुलंगा का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक कदम है, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी और हरित भविष्य के निर्माण की दिशा में प्रेरणादायी उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
