हेल्प यू ट्रस्ट ने मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिवस
लखनऊ | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिवस बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव से मनाया गया। यह कार्यक्रम ट्रस्ट कार्यालय, 25/2-जी, इंदिरा नगर, लखनऊ में आयोजित हुआ। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल एवं न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल ने केक काटकर प्रधानमंत्री जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की मंगलकामनाएँ कीं।
अपने संबोधन में डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा “आज हम सब मिलकर देश के कर्मठ, दूरदर्शी और लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 75वां जन्मदिवस ‘सेवा और संकल्प दिवस’ के रूप में मना रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी का जीवन राष्ट्रसेवा, त्याग और सामाजिक न्याय का सजीव उदाहरण है। उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र के माध्यम से भारत को विकास की नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है। स्वच्छता अभियान, डिजिटल क्रांति, महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर भारत और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में उनकी उपलब्धियाँ पूरे विश्व के लिए प्रेरणा हैं।” उन्होंने आगे कहा “इस पावन अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट यह संकल्प लेता है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान की दिशा में हमारे प्रयास और अधिक तेज़ और गहन होंगे। यह अवसर केवल उत्सव का नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को निभाने और समाज को सशक्त बनाने का संकल्प लेने का है। हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से समाज की सेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर रहेंगे।”

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
