रांची । सीएमपीडीआई को राजस्थान में नवताला-देवीगढ़ रेयर अर्थ एलीमेंट्स (आरईई) गवेषण ब्लॉक के लिए आधिकारिक गवेषण लाइसेंस प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ। हैदराबाद में राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन के अंतर्गत उत्कृष्टता केन्द्र पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी0 किशन रेड्डी ने सीएमपीडीआई को गवेषण लाइसेंस प्रमाण-पत्र प्रदान किया। यह प्रमाण-पत्र कोल इंडिया के अध्यक्ष श्री पी0एम0 प्रसाद, सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (गवेषण) श्री राजीव कुमार सिंह एवं वरीय प्रबंधक (भूविज्ञान) डॉ0 आर0पी0 सिंह ने ग्रहण किया।
इस लाइसेंस का अधिग्रहण एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो भारत के औद्योगिक विकास और तकनीकी उन्नति के लिए महत्वपूर्ण खनिज संसाधनों के रणनीतिक गवेषण और विकास में एक प्रमुख परामर्शदाता एजेंसी के रूप में सीएमपीडीआई की स्थिति (स्थान) को और सुदृढ़ करता है। इस आरईई ब्लॉक का गवेषण उच्च-तकनीकी अनुप्रयोगों, स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों और रक्षा क्षेत्रों के लिए आवश्यक खनिजों के स्वदेशी स्रोतों को सुरक्षित करने की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप है।
यह उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि कोयला और लिग्नाइट से आगे बढ़कर अपने विविधीकरण प्रयासों के तहत, सीएमपीडीआई ने बाक्साइट गवेषण से संबंधित तीन परियोजनाओं और आधार धातुओं जैसे ताम्बा, शीशा और जस्ता गवेषण से संबंधित एक परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया है और मैग्नेटाइट ब्लॉक में गवेषण प्रगति पर है। यह विस्तार भारत की सुरक्षा और औद्योगिक विकास के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की एक विस्तृत श्रृंखला के गवेषण के लिए सीएमपीडीआई की बढ़ती विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
