ऊंचाहार। सृष्टि के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती एनटीपीसी ऊंचाहार में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने श्री विश्वकर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना की। पूजन परंपरा में अन्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं एनटीपीसी कर्मचारी शामिल होकर भगवान विश्वकर्मा को नमन किया। प्लांट में काम करने वाले 120 श्रमिकों को परियोजना प्रमुख ने पुरस्कृत करके कर्म प्रधान भावना को बल दिया। पर्व आयोजन समिति के मुख्य सचिव चंद्रजीत सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। ऊंचाहार विद्युत ग्रह के अन्य विभागों तथा संविदा एजेंसियों ने भी श्री विश्वकर्मा जयंती मनाई तथा प्रसाद वितरित किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
