इफको फूलपुर संयंत्र मे  श्री श्री विश्वकर्मा का आयोजन 

प्रयागराज। इफको फूलपुर संयंत्र के केन्द्रीय कार्यशाला (यांत्रिक) में श्री श्री विश्वकर्मा भगवान की भव्य पूजा अर्चना पूरे विधि-विधान के साथ हुई। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया एवं मुख्य यजमान जे.पी.सिंह ने सर्वप्रथम गणपति एवं विश्वकर्मा भगवान की पूजा, हवन एवं आरती किया। भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला वास्तुकार माना जाता है और उन्हें देवशिल्पी के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें कार्यस्थलों, उद्योगों और औजारों की सुरक्षा, नवाचार और समृद्धि के देवता के रूप में पूजा जाता है। इस अवसर पर इफको संयंत्र के सभी विभागों व नैनो संयंत्र में मशीनों की पूजा की गई। इस बार आपरेशन सिंदूर पर बने विशाल बैनर विशेष आकर्षक का केन्द्र रहे। इस दौरान कार्यकारी निदेशक (तकनीकी) संजय वैश्य, महाप्रबंधक क्रमशः संजय भंडारी, पी.के.सिंह, डॉ अनीता मिश्र, पी.के.पटेल, रत्नेश कुमार, संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः अरूण कुमार, अरवेन्द्र कुमार, एस.के. सिंह, ए.के.गुप्ता, पी.के. वर्मा, डॉ सत्य प्रकाश, आर.पी.यादव, पी.के.त्रिपाठी,संदीप गोयल,विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी व महामंत्री स्वयम् प्रकाश, इफको इम्पलाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विजय कुमार यादव तथा बड़ी संख्या में इफको कर्मचारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *