राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग ने 6 सितंबर, 2025 को लाठीकटा प्रखंड के गर्जन स्थित विवेकानंद उच्च विद्यालय के छात्रों के बीच 200 फलदार वृक्षों के पौधे वितरित किए। पौधे वितरण समारोह का नेतृत्व महाप्रबंधक प्रभारी (सीएसआर),सुश्री मुनमुन मित्रा, महाप्रबंधक (सीएसआर), बिवबासु मलिक और विवेकानंद उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक, श्री एच.एस. पाणिग्रही ने किया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (सीएसआर). आर.एस. बारा, उप प्रबंधक (सीएसआर), श्री एस.के. सुकुला एवं विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए सुश्री मित्रा ने ग्लोबल वार्मिंग के संदर्भ में वृक्षारोपण की आवश्यकता और महत्व पर बल दिया।
छात्रों को आम, आंवला, अमरूद, नींबू, अनार और कुछ अन्य फूलों के पौधे वितरित किए गए। समारोह के दौरान एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विजेताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अनुभाग अधिकारी बेनेडिक्ट एक्का और अनुभाग सहयोगी(सीएसआर), जाहिद अख्तर ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
