करीमनगर। विश्व ओज़ोन दिवस 2025 के अवसर पर एनटीपीसी रामागुंडम और तेलंगाना ने 16 सितंबर को परमानेंट टाउनशिप स्थित काकतीय फंक्शन हॉल के पास सामूहिक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत कार्यकारी निदेशक (आर एंड टी) चंदन कुमार सामंत द्वारा औपचारिक वृक्षारोपण के साथ हुई। इस अवसर पर मुकुल राय, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) तेलंगाना एसटीपीपी; मनीष अग्रवाल, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) आरएसटीपीएस; बिनॉय जोस, महाप्रबंधक (परियोजनाएँ); अविजित दत्ता, महाप्रबंधक (रखरखाव) सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भागीदारी की। यूनियन और एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर मौजूद रहे। यह पहल स्थिरता, पारिस्थितिक संतुलन और सामुदायिक कल्याण के प्रति एनटीपीसी की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। साथ ही यह सभी को प्रकृति के संरक्षण एवं एक स्वच्छ, हरित और उज्जवल भविष्य के निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा प्रदान करती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
