रेणुकूट । आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में हिंदी दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उप-प्रधानाचार्य द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। हिंदी विभाग के सचिव डॉ. अरविंद कुमार पांडेय ने हिंदी भाषा की महत्ता और उसके राष्ट्रीय तथा सामाजिक योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. स्मिता सिंह ने अपनी सुमधुर कविता से सभी का मन मोह लिया। इसी क्रम में अमित दुबे और मंजू बाला जिंदल ने भी अपनी कविताओं के माध्यम से हिंदी की सुंदरता और सामर्थ्य को अभिव्यक्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपनी कविता प्रस्तुत कर जीवन के जन्म से लेकर मृत्यु तक के गूढ़ संदेश को सहजता से समझाया। वहीं, उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी ही वह भाषा है जो देश की विविधता में एकता स्थापित करने का कार्य करती है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बबलू कुमार भट्ट ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की सक्रिय उपस्थिति और सहभागिता रही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
