वाराणसी। कृषि विज्ञान केंद्र, कल्लीपुर, वाराणसी में वैज्ञानिक सलाहकारी समिति की 27वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या के प्रतिनिधि तथा कृषि विज्ञान केंद्र जौनपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. एस. के. कन्नौजिया ने की। मुख्य अतिथि भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नीरज सिंह रहे। बैठक का संचालन डॉ. प्रतीक्षा सिंह ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. एन. के. सिंह ने अप्रैल 2024 से अगस्त 2025 तक की वार्षिक प्रतिवेदन और आगामी वर्ष की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया। सस्य अनुभाग का प्रतिवेदन व योजना डॉ. अमितेश कुमार सिंह, गृह विज्ञान का डॉ. प्रतीक्षा सिंह, उद्यान विज्ञान का डॉ. मनीष पांडे, बीज तकनीकी का डॉ. प्रकाश सिंह तथा पशुपालन विज्ञान का पूजा सिंह ने प्रस्तुत किया।
सदस्यों ने कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों और आगामी कार्य योजना पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। बैठक में उप निदेशक कृषि अमित जयसवाल, परिषद समिति ए.एन.डी.यू.ए.टी. कुमारगंज अयोध्या से शैलेन्द्र रघुवंशी, वैज्ञानिक सलाहकार समिति सदस्य शीतला प्रसाद, नाबार्ड से सोनिका राणा, एपिडा महा प्रबंधक सी. वी. सिंह, जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक ज्योति सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य तथा उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान कमलेश, सुशील, प्रेमचंद, मुकेश आदि भी सम्मिलित हुए।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
