चन्दौली । प्रदेश सरकार के इशारे पर प. कमलापति संयुक्त जिला चिकित्सालय का नाम हटाने की चर्चा पर आज सांसद विरेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी से मिलकर आपत्ति दर्ज कराई और समाजवादी पार्टी ने पत्रक देकर आन्दोलन की चेतावनी दी।

सांसद विरेन्द्र सिंह ने कहा कि चन्दौली के विकास पुरुष पंडित कमलापति त्रिपाठी जी का नाम जनपद वासियों के गौरव से जुड़ा है।
उन्होंने चन्दौली को धान का कटोरा बनाया और विकास की वह लकीर खींची जिसे आज तक कोई छोटा नहीं कर पाया। ऐसे महापुरुष के नाम पर अगर राजनीति की गयी तो समाजवादी पार्टी सड़क से संसद तक लड़ेगी।

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे सांसद वीरेंद्र सिंह, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में सीएमओ ने साफ कहा कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। जिला अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है और अतरिक्त सुविधाएं जोड़ी जा रही है। नए डिपार्टमेंट्स को भी शुरू किया जाना है। पहले जिला अस्पताल का बजट एक करोड़ रुपए होता था उसको बढ़ाकर सात करोड़ रुपए कर दिया गया है और जिला अस्पताल का अस्तित्व बना रहेगा। और ज्यादा सुविधाएं लोगों को यहां मिलेंगी, पहले की तरह ही पर्ची पर ईलाज होता रहेगा।
सांसद विरेन्द्र सिंह के साथ जिला अध्यक्ष सत्यनरायन राजभर, बिरेंद्र कुमार बिन्द “डाक्टर” , नफीस अहमद, संतोष यादव, मुसाफिर चौहान, जमील अहमद, संतोष सिंह, बलदेव बिन्द, सोयेब अख्तर आदि मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
