अहरौरा, मिर्जापुर/ अहरौरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित इमिलिया चट्टी चौकी में पड़ने वाले भूड़कुड़ा गांव में स्थित एक तालाब में डूबने से सोमवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे एक किशोर की मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार भुड़कुड़ा गांव निवासी राकेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह का इकलौता पुत्र रोहन सिंह जो कक्षा 8 में अदलहाट स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता है स्कूल से आने के बाद तालाब की तरफ चला गया और रहस्यमय ढंग से तालाब में फिसल कर चला गया क्यों की कपड़ा पहना हुआ था। काफी देर बाद तालाब पर पहुंचे किसी ग्रामीण ने देखा तो शोर मचाने लगा इसके बाद तालाब पर काफी लोग इकट्ठा हो गए और तालाब से किशोर को निकाल कर बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार को लेकर चले गए। घटना के बाद परिजनों मे जहां कोहराम मच गया वही गांव में शोक की लहर है। इस संबंध में चौकी प्रभारी इमलिया चट्टी अभिषेक सिंह ने बताया की घटना की जानकारी नहीं है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
