अहरौरा, मिर्जापुर / क्षेत्र के कन्हईपुर गांव के पास स्थित एस आर वी एस स्कूल से थोड़ी दूरी पर एक नवनिर्मित घर के गेट का ताला तोड़कर अंदर रखे हजारों रुपए का सामान चोर उठा ले गए।गृह स्वामी ओमप्रकाश गुप्ता पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।नगर पालिका क्षेत्र के सत्यानगंज निवासी ओमप्रकाश गुप्ता एस आर वी एस स्कूल के पास जमीन लेकर मकान बनवा रहे है अर्धनिर्मित मकान में उन्होंने अपना गोदाम भी बना रखा है।पुलिस को दिए तहरीर में ओमप्रकाश ने लिखा है की नवनिर्मित घर के गेट का ताला तोड़कर चोर उसमें रखा इनवर्टर बैट्री, सोलर सामान सहित घर में लगाने के लिए अन्य सामान उठा ले गए।तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई हैं। एस आई संजय सिंह ने बताया की तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
