गौतमबुद्ध नगर । सोमवार को एनटीपीसी दादरी में हिंदी पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर चंद्रमौलि काशिना, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दादरी), ए.के. मिश्र, मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम), विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस शपथ ग्रहण के साथ हिंदी पखवाड़े की शुरुआत हुई, जो 29 सितम्बर तक चलेगी। इस अवधि में कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए विविध कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं राजभाषा अनुभाग द्वारा आयोजित की जाएंगी। एनटीपीसी दादरी सदैव राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए तत्पर रहती है और इसी भावना के साथ यह आयोजन किया जा रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
