पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीएचसी में कराया भर्ती
अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति रोड पर बनस्थली महाविद्यालय के पास स्थित अस्थाई टोल प्लाजा से कुछ ही दूरी पर सोमवार को दोपहर में एक नवजात पेटीकोट के कपड़े मे लिपटा झाड़ियो में किलकारी भरते हुए मिला नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में हड़कम मच गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर स्थित अस्थाई टोल प्लाजा से लगभग सौ मीटर की दूरी पर रोड के किनारे स्थित झाड़ियो से नवजात शिशु की किलकारी सुनाई दी तो रोड के किनारे खड़े एक ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस के संजीव ने नवजात शिशु को गोद में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर इलाज किया जा रहा है ।
सोमवार सुबह को जन्मा होगा नवजात
अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक मनोज कुमार सिंह ने बताया की शिशु को देखने से लग रहा है की सोमवार सुबह इसका जन्म हुआ़ होगा। फिलहाल नवजात बिलकुल स्वस्थ है। नवजात मिलने की सूचना नगर में आग की तरह फैली तो सैकड़ो की संख्या में लोग सीएचसी पहुंच गए।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
