प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने  पं. छन्नू लाल मिश्र के स्वास्थ्य का जाना हाल

*सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का दिया भरोसा*

वाराणसी। देश के ख्यात शास्त्रीय गायक एवं पद्म विभूषण से सम्मानित पं. छन्नू लाल मिश्र की तबीयत गंभीर हो जाने पर उन्हें बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की देखरेख में उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने रविवार को बीएचयू जाकर पं. मिश्र के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने उनकी सुपुत्री डॉ. नम्रता मिश्र एवं डॉ. अजीत सहगल से मिलकर प्रदेश सरकार एवं अपनी ओर से हरसंभव सहयोग और सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही आयुष मंत्री ने बीएचयू अस्पताल प्रशासन को उपचार और देखभाल में किसी प्रकार की कमी न रहने देने के निर्देश दिए। डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि पं. छन्नू लाल मिश्र काशी ही नहीं, बल्कि पूरे देश की महान सांस्कृतिक धरोहर हैं। महादेव से प्रार्थना है कि वे शीघ्र स्वस्थ हों।

  जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने बताया कि पं. छन्नू लाल मिश्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रस्तावक रहे हैं। उन्हें वर्ष 2010 में पद्म भूषण और वर्ष 2021 में पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था। संगीत जगत में उनकी गहन साधना और योगदान ने काशी की गौरवशाली परंपरा को वैश्विक पहचान दिलाई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *