–सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता
राउरकेला। स्टील प्लांट (आरएसपी) स्थित सेल हॉकी अकादमी के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र शिलानंद लाकड़ा ने राजगीर में आयोजित पुरुष एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें भारत चैंपियन बना। इस जीत के साथ, भारत ने 2026 पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया, जिसका आयोजन बेल्जियम और नीदरलैंड में होगा। इसके अलावा, पुरुष एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ने गत विजेता दक्षिण कोरिया को 4-1 गोल से हराया।
शिलानंद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में चीन पर भारत की 7-0 की शानदार जीत में स्टार थे। उन्हें सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच चुना गया। शिलानंद हाल के दिनों में असाधारण फॉर्म में हैं। विशेष रूप से, फॉरवर्ड लाइन में खेलने वाले शिलानंद ने मार्च 2018 में 27वें सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम में पदार्पण किया था। अपनी फुर्तीली चालों के लिए जाने वाले इस होनहार युवा खिलाड़ी ने अब तक 39 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं। इस प्रतिभाशाली फॉरवर्ड का भारत की जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ देश के लिए कई पुरस्कार अर्जित करने का शानदार रिकॉर्ड रहा है। उल्लेखनीय है कि सुंदरगढ़ जिले के कलिजापाथर गांव निवासी कार्लस लकड़ा और श्रीमती मैरी ग्रेस लकड़ा के पुत्र शिलानंद अगस्त 2015 में सेल हॉकी अकादमी में शामिल हुए और 2019 तक अकादमी के कैडेट रहे। इस दौरान उन्होंने एनआईएस (राष्ट्रीय खेल संस्थान) कोच राजू कांत सैनी और आरएसपी के दो हॉकी कोच पूर्व राष्ट्रीय जूनियर इंडिया हॉकी खिलाड़ी पीटर तिर्की जैसे दिग्गजों से हॉकी की बारीकियां सीखीं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
