राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में 5 और 6 सितंबर, 2025 को “सुरक्षा साथी” पर पूर्व शिक्षण की मान्यता (आरपीएल) प्रशिक्षण आयोजित हुआ। उद्घाटन समारोह में महाप्रबंधक (मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं विकास), एच एन पति उपस्थित थे। संयंत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 39 आउटसोर्स कर्मचारी इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिये। तकनीकी सत्रों का संचालन सुरक्षा परिषद, ओडिशा चैप्टर के सचिव और आईआईएसएसएससी (भारतीय लौह एवं इस्पात क्षेत्र कौशल परिषद) के संकाय सदस्य मधुसूदन मोहिनी द्वारा किया गिया । ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के साथ लौह एवं इस्पात क्षेत्र कौशल परिषद ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
ये सत्र इस्पात उद्योग में मानक प्रथाओं, इस्पात संयंत्र के खतरों, सुरक्षा, पीपीई, 5एस, इस्पात संयंत्र में दिन-प्रतिदिन की प्रक्रियाओं/गतिविधियों से निपटने के दौरान प्राथमिक भूमिकाओं और जिम्मेदारियों पर केंद्रित हैं। इस योग्यता-आधारित प्रशिक्षक-नेतृत्व वाले प्रशिक्षण में व्यावसायिक विकास और कौशल उन्नयन गतिविधियों को प्राथमिकता दी जा रही है। प्रशिक्षण सत्रों कार्यक्रम का समन्वयन सहायक प्रबंधक (एचआर – एल एंड डी), आलोक रंजन बेहरा द्वारा किया गिया ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
