सुंदरगढ़। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (एनएमएल) की दुलंगा कोयला खदान को वर्ष 2023-24 के लिए ओपनकास्ट श्रेणी में एक बार फिर प्रतिष्ठित 5-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार 4 सितंबर, 2025 को मुंबई में आयोजित कोयला खदानों की वार्षिक स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह में कोयला एवं खान मंत्री और कोयला एवं खान राज्य मंत्री द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक (ईंधन) शिवम श्रीवास्तव और दुलंगा परियोजना प्रमुख बी. आर. प्रसून ने प्राप्त किया। यह सम्मान स्थायी और जिम्मेदार खनन प्रथाओं के प्रति एनएमएल की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। दुलंगा खदान एनटीपीसी की कोयला आवश्यकताओं को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रही है और राष्ट्र की आत्मनिर्भरता की दिशा में सहयोग कर रही है।
उल्लेखनीय है कि दुलंगा कोयला खदान ने लगातार पांच वर्षों (2019-20 से 2023-24) तक कोयला मंत्रालय से 5-स्टार रेटिंग हासिल की है, जिससे यह भारत की अग्रणी कोयला खदानों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
