अपनी कार्यकुशलता एवं अद्वितीय प्रदर्शन के लिए यूपीपीटीसीएल को मिला राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान

उत्तर प्रदेश ऊर्जा विभाग की एक बड़ी उपलब्धि : यूपीपीटीसीएल देश की नंबर वन ट्रांसमिशन कंपनी घोषित

*नई दिल्ली में आयोजित समारोह में मिला “ट्रांसमिशन कंपनी ऑफ द ईयर” अवार्ड 2025*

*ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार 

लखनऊ,/ उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग को एक बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त हुई है। उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीटीसीएल) को अपनी उत्कृष्ट कार्यकुशलता और अद्वितीय प्रदर्शन के लिए पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल हुआ है। पावरजेन इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में यूपीपीटीसीएल को “ट्रांसमिशन कंपनी ऑफ द ईयर – स्टेट ट्रांसमिशन अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। प्रदेश के ऊर्जा विभाग के अधीन कार्यरत उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड यूपीपीटीसीएल ने अपनी कार्य कुशलता और उत्कृष्ट प्रदर्शन का परचम पूरे देश में लहराया है। ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि यूपीपीटीसीएल को यह प्रतिष्ठित सम्मान कई अद्वितीय उपलब्धियों की बदौलत मिला है, जिनमें शामिल हैं –

पूरे देश में सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना।

30,618 मेगावाट की पीक  डिमांड को समय पर उपलब्ध कराना।

55,051 सर्किट किलोमीटर का सबसे बड़ा ट्रांसमिशन नेटवर्क विकसित और संचालित करना।

681 सब-स्टेशनों के माध्यम से 1,69,074 एमवीए की उच्चतम ट्रांसमिशन क्षमता उपलब्ध कराना।

मात्र एक वर्ष में 13 नए सब-स्टेशन स्थापित करना और 1,263 सर्किट किलोमीटर नई ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण।

91 बड़े उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि कर विद्युत आपूर्ति को और सशक्त बनाना।

इन उपलब्धियों के कारण उत्तर प्रदेश ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन आज देश की सबसे बड़ी और सर्वश्रेष्ठ ट्रांसमिशन कंपनी के रूप में उभरा है।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए यह गर्व का क्षण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और नेतृत्व में ऊर्जा विभाग ने निरंतर उत्कृष्ट कार्य किया है, जिसके परिणामस्वरूप आज यूपीपीटीसीएल को यह राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ है।

उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा परिवार के सभी अधिकारियों, अभियंताओं और कर्मचारियों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी प्रदेशवासियों को निरंतर, गुणवत्तापूर्ण और सस्ती विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहेगी।इस राष्ट्रीय सम्मान ने न केवल उत्तर प्रदेश की साख को पूरे देश में ऊँचा किया है बल्कि यह भी सिद्ध कर दिया है कि उत्तर प्रदेश अब ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर और अग्रणी राज्य बन चुका है। यह उपलब्धि प्रदेश के तेज़ी से विकसित होते औद्योगिक और शहरी ढांचे को सशक्त आधार प्रदान करेगी तथा उपभोक्ताओं के विश्वास को और बढ़ाएगी। यह अवार्ड विकसित भारत विजन को सशक्त ट्रांसमिशन बैकबोन प्रदान करने में यूपीपीटीसीएल की भूमिका को रेखांकित करता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *