डॉ. देवेंद्र कुमार अरोड़ा ने माता की तेरहवीं पर किया ‘सियाराम की रसोई’ में सहयोग
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डॉ. देवेंद्र कुमार अरोड़ा का उदाहरणीय योगदान, माँ की याद में किया दान
लखनऊ | राम राज्य के वर्तमान युग में, जब समाज में करुणा, सहानुभूति और सहयोग की नितांत आवश्यकता है, ऐसे समय में निर्धनों और असहायों के लिए सहायता का हाथ बढ़ाना प्रत्येक संवेदनशील नागरिक का कर्तव्य बन जाता है। इसी उद्देश्य को लेकर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘सियाराम की रसोई’ अभियान के अंतर्गत निरंतर जरूरतमंदों को नि:शुल्क, भरपेट और सम्मानजनक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है |
‘सियाराम की रसोई’ अभियान के अंतर्गत माननीय डॉ. देवेंद्र कुमार अरोड़ा (पूर्व न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय, लखनऊ खंडपीठ; पूर्व अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट अपीलीय न्यायाधिकरण; एवं वर्तमान सदस्य, न्यायिक जांच आयोग, सम्भल हिंसा) ने अपनी पूज्य माता स्वर्गीय वीरनवली अरोड़ा की तेरहवीं के अवसर पर दान प्रदान कर माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन ‘अपना घर’, मोती नगर, लखनऊ की लगभग 73 महिला लाभार्थियों को गरम एवं पोषक भोजन वितरित कर अपनी पूज्य माता जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट इस सेवा कार्य हेतु डॉ. देवेंद्र कुमार अरोड़ा जी तथा उनके परिवार का हार्दिक आभार प्रकट करता है एवं स्व. वीरनवली अरोड़ा जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इस आयोजन में डॉ. देवेंद्र कुमार अरोड़ा जी के साथ-साथ हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल, ‘अपना घर’ संस्था की समर्पित सदस्याएँ — सुश्री निहारिका, इशरत , सुश्री गंगा एवं सुश्री दीपा, तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकगण उपस्थित रहे, जिनके सहयोग और सहभागिता से यह आयोजन सफल रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
