पीईटी के अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क रात्रि विश्राम की सुविधा
आशा ट्रस्ट ने 5, 6 और 7 सितंबर के रात्रि विश्राम के लिए केंद्र उपलब्ध कराया
चौबेपुर, वाराणसी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 (पीईटी) आगामी 6 और 7 सितंबर को चार पालियों में होनी है, इस परीक्षा में वाराणसी और गाजीपुर जिले में लगभग 1 लाख 40 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। पिछले बार के अनुभव बताते हैं कि अभ्यर्थियों और उनके परिजनों विशेष कर महिलाओं को यातायात और रात्रि विश्राम में काफी परेशानी हुई थी ।इसके दृष्टिगत सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा वाराणसी गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भन्दहा कला, कैथी गांव में स्थित अपने परिसर में अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के निःशुल्क रात्रि विश्राम की व्यवस्था उपलब्ध कराई है। आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि यह केंद्र 5, 6 और 7 सितंबर को सायं 6 बजे से अगले दिन प्रातः 6 बजे तक अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के रात्रि विश्राम के लिए खुला रहेगा। केंद्र पर आशा के कार्यकर्ता दीन दयाल सिंह, सरोज सिंह, प्रदीप सिंह, सौरभ चन्द्र आदि सहायता के लिए उपलब्ध होंगे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
