करमा,सोनभद्र। सदर कोतवाली अंतर्गत हिंदूआरी चैकी क्षेत्र के बकाही ग्राम पंचायत अंतर्गत पाड़र गांव के एक किशोर बीते लगभग छह माह पूर्व से ही चेन्नई कमाने गया था। वहां उसके अचानक पेट में दर्द होने के कारण उसकी मौत हो गई। उसके साथ गए अन्य साथियों ने उसकी कंपनी के द्वारा प्लेन से बाबतपुर हवाई अड्डे पर भिजवाया जहां से एंबुलेंस द्वारा उसे घर लाकर दाह संस्कार कर दिया गया। घटना से घर में कोहराम मच गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत बकाही के पाड़र गांव निवासी अजीत कुमार उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्र रामधनी अपने गांव के चचेरा भाई राणा, एवं गांव के अन्य साथियों के साथ चेन्नई कमाने गया था। जिसका बीते दिवस 31 अगस्त को पेट में अचानक दर्द हो गया। साथियों ने उसे अस्पताल में ले गए जहां उसकी मौत हो गई मृतक अजीत कुमार को कंपनी द्वारा बाबतपुर हवाई जहाज से भेजा गया।
इस बात की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान अमरेश ने बताया कि बाबतपुर से मृतक का शव एंबुलेंस द्वारा पांडर गांव में आते ही मातम छा गया परिजनों में कोहराम मच गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
