तेरहवीं में टेंट लगा रहा व्यक्ति हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से झुलसा 

अहरौरा, मिर्जापुर / क्षेत्र के इमलिया खुर्द गांव में बुधवार को लगभग ग्यारह बजे तेरहवीं के कार्यक्रम में टेंट लगा रहा एक व्यक्ति ऊपर से गए हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर झुलस गया और नीचे गिर पड़ा आनन फानन में स्थानीय लोग झुलसे व्यक्ति को स्थानीय निजी अस्पताल ले गए जहां उसकी स्थिति अब ठीक है।जानकारी के अनुसार बुधवार को जरगो जलाशय के ठेकेदार द्वारा बाध में डूबो कर मार देने वाले इमिलिया खुर्द गांव निवासी प्रदीप पटेल की तेरहवीं का कार्यक्रम था जिसमे पटिहटा निवासी निसार टेंट हाउस के मालिक 45 वर्षीय पुन्नू उर्फ असगर पुत्र उस्मान टेंट लगा रहे थे की ऊपर से गए 33 हज़ार के तार को देख नही पाए और टच कर गए जिससे तार मे प्रवाहित करेंट के झटके से नीचे करकट पर  गिर पड़े इसके बाद वहा अफरा तफरी मच गई और लोग स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए जहां उनका उपचार किया गया अब स्थिति ठीक है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *