ट्रैक्टर कार आमने-सामने टकराई दो को हल्की चोट 

अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा जमुई रोड पर स्थित अहिरुपुर गांव के गेट के पास सोमवार को दोपहर बाद लगभग 3 बजे ट्रैक्टर व वैगन आर कार में आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे दोनों वाहनों के चालकों को मामूली चोट आई वही कार क्षतिग्रस्त हो गई ।

जानकारी के अनुसार इमलिया चट्टी चौकी क्षेत्र के पटिहटा गांव निवासी 30 वर्षीय सूरज जायसवाल पुत्र रमेश जायसवाल अहरौरा  से अपने घर पटिहटा जा रहे थे कि सोनपुर ग्राम पंचायत के अहिरूपुर गांव के पास इमलिया चट्टी की तरफ से आ रही ट्रैक्टर जिसमें कंप्रेसर लगा हुआ था सामने से आ रही कार से भीड़ गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक सूरज घायल हो गया। वही ट्रैक्टर चालक भी नीचे गिर पड़ा । सयोंग रहा की किसी को गंभीर चोट नहीं आई । घटना के बाद मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को किनारे करवा कर दोनों घायलों को स्थानीय चिकित्सक के यहां मलहम पट्टी कराया इसके बाद दोनों अपने घरों को चले गए ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *