आकाशवाणी वाराणसी के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश कुमार सिंह का विदाई समारोह आयोजित

वाराणसी,/ आकाशवाणी केंद्र वाराणसी के वरिष्ठ व सरल स्वभाव के अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन नगर के भोजूबीर स्थित स्याही प्रकाशन परिसर के ‘उद्गार सभागार’ में संपन्न हुआ।

समारोह में दिनेश कुमार सिंह के साथ उनके परिजन उपस्थित रहे और सभी गणमान्यजनों एवं सहकर्मियों ने उनका स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर स्याही प्रकाशन के प्रकाशक पंडित छतिश द्विवेदी ‘कुण्ठित’, विद्यापीठ के प्रोफेसर रामाश्रय सिंह यादव, सहायक विकास अधिकारी (जौनपुर) आनंद प्रकाश मिश्रा सहित कई वक्ताओं ने मंच से संबोधित किया। आकाशवाणी केंद्र वाराणसी के अधिकारी-कर्मचारी एवं पूर्वांचलभर से आए साहित्यकारों और श्रोताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

समारोह में शामिल प्रमुख साहित्यकारों में डॉ. शरद पांडे, डॉ. अशोक मिश्रा, अरविंद गुप्ता, निडर जौनपुरी, भास्कर जौनपुरी, प्रकाश मिर्जापुरी, प्रियंका सिंह मिर्जापुरी, रामनरेश पाल, नंदलाल राजभर नंदू, चंद्रभूषण सिंह, डां लियाकत अली, विंध्यवासिनी मिश्र, अर्चना पांडे, रेखा श्रीवास्तव, एकता मिश्रा, रोमी राय, आशा सिंह एवं भूमिका सिंह के नाम उल्लेखनीय रहे। इसके साथ ही आकाशवाणी केंद्र से जुड़े कई अधिकारी-कर्मचारी और पूर्वांचल के साहित्य-सेवी जैसे लालजी यादव झगड़ु भईया, तेज बहादुर सिंह मंगरु भईया, नीलकंठ पांडे सोमारू भईया, सिद्धू भईया, पल्टू भईया, नंदू भईया, मोहन भईया, जीतन भईया एवं बुझावन भईया भी समारोह में उपस्थित थे। समारोह का संयोजन और संचालन भारत भूषण एवं रामकृष्ण मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। सभी वक्ताओं ने दिनेश कुमार सिंह के सहज और सफल कार्यकाल को सराहते हुए उन्हें ‘आकाशवाणी परिवार का मार्गदर्शक’ बताया और गृहस्थ जीवन के नए अध्याय में शुभकामनाएँ दीं। यह विदाई समारोह आकाशवाणी वाराणसी परिवार, उद्गार, काशाी मनीषी महासभा एवं स्याही प्रकाशन सहित कई संगठनों ने मिलकर आयोजित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *