सेवा, सहयोग और संवेदना की मिसाल है ‘सियाराम की रसोई’

लखनऊ | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘सियाराम की रसोई’ के अंतर्गत  माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन ‘अपना घर’, मोती नगर, लखनऊ में एक विशेष भोजन एवं फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम  गणेश प्रसाद शाह (निवासी – मकान संख्या 5, मानस एनक्लेव, इंदिरा नगर, लखनऊ) द्वारा अपनी दिवंगत पत्नी स्व. श्रीमती माधुरी शाह की आठवीं माह की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर उनके पुण्य स्मरण में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर गणेश प्रसाद शाह जी ने स्वर्गीय पत्नी की स्मृति में ट्रस्ट की ‘सियाराम की रसोई’ योजना के माध्यम से ₹5100/- का सहयोग प्रदान किया, जिसके अंतर्गत माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन ‘अपना घर’ की लगभग 72 महिला लाभार्थियों को पौष्टिक भोजन एवं ताजे फलों का वितरण किया गया। यह आयोजन मानवीय करुणा, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का सशक्त उदाहरण रहा।

ट्रस्ट की ओर से  गणेश प्रसाद शाह जी एवं उनके परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया तथा स्व. श्रीमती माधुरी शाह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ट्रस्ट ने उनके इस सामाजिक योगदान को न केवल प्रशंसनीय बताया, बल्कि अन्य नागरिकों को भी अपने विशेष अवसरों पर इसी प्रकार समाजसेवा में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय माधुरी शाह जी के परिजन – पति श्री गणेश प्रसाद शाहपुत्र ऋषि शाह एवं  सिद्धार्थ शाह विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े युवा स्वयंसेवकों (एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी से) की भी गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *